05 फ़रवरी 2010

दानव कुल का रहस्य

हिंदु शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा जी अखिल जगत के रचयिता हैं .


वे धर्मज्ञ एवं धर्म के पिता हैं. उनके पुत्र मरीचि हैं.

मरीचि ने धर्मात्मा कश्यप जी को पुत्र रूप मे प्राप्त किया .

प्रजापति दक्ष ने प्रसन्नता पूर्वक अपनी 13 पुत्रियाँ उन्हें सोंप दी .

उन्हीं कन्याओं मे उस वंश की वृध्दि करने वाली परम साध्वी एक

दनु थीं . दनु के 40 पुत्र हुए जिन्हे दानव कहा जाता है उन्हीं से दानव

कुल हुआ.

हमारा प्राचीन इतिहास तो देखिये कितनी ऊँचाई पर था जहाँ स्त्री को इतनी

ऊँचाई उपलब्ध थी की पूरा कुल उसके नाम पर चल पड़ा